Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Facebook Account Safe & Secure Kaise Rakhe

Facebook Account Safe & Secure Kaise Rakhe



नमस्कार दोस्तों Facebook के बारे में तो आप जानते ही होंगे ये कितना Populer होता जा रहा है आज कल हर कोई Facebook पर Active रहता है परंतु आपको बतादूँ की Facebook पर हम ज्यादा Safe नही होते है कुछ दिन पहले ही Facebook Data Lick होने की बात कही गई थी जिस में India के कुछ Acoounts का Data भी लीक हुआ था जैसे किसी लड़की के Account का Personal Data चोरी किया जा रहा था आपको बता दे की ये data Facebook चोरी नही करता है बल्कि कुछ hackers होते है जो आपके Facebook एकाउंट को Hack कर लेते है और आपकी Personal Informeson निकाल लेते है

Facebook Account Safe & Secure Kaise Rakhe
Facebook Account Safe & Secure Kaise Rakhe


इन सभी से बचने के लिए Facebook हमे कुछ Security प्रदान करती है जिन का हम अपने Account मै Use कर के अपने Facebook Account को Safe रख सकते है तो आज में आपको इन्ही के बारे में बताने वाला हुँ की हम अपने Facebook एकाउंट की Security कैसे बढ़ा सकते है अगर आप भी अपना Facebook Account Safe करना चाहते है तो आप आज की ये पोस्ट Facebook Account को Safe रखे या Facebook Account Ko Secure Kaise Rakhe में आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ

Facebook Account को Secure कैसे रखे जिस से आपका Account Hack या Block न हो और अगर आप चाहे तो Facebook पर कुछ Privacy Feature को Enable करके इस Facebook प्लेटफार्म को और भी ज्यादा Safe बना सकते हैं तो चलिए बात करते हैं Facebook Account को Secure कैसे करें Facebook Account Ko Safe Kaise Rakhe

Facebook Account Secure Kaise Rakhe — Facebook Hack & Block Hone Se Kaise Bachaye


1. Facebook Profile Picture Ko Protect Kare — Facebook Soical Media के लिए Profile Picture एक Primary Tool के रूप में काम में ली जाती है समस्या यह है कि कोई कोई भी व्यक्ति आपकी असली Profile Picture और नाम से Fack Profile Account तैयार कर सकता है इससे बचने के लिए Facebook ने एक Profile Picture Gard जोड़ा है। इसकर लिए profile Open करें और मौजूदा Profile Picture पर क्लिक करें । ध्यान रहे कि अपडेट Profile Picture पर क्लिक ना करें जब Profile Picture ओपन हो जाए तो Image के नीचे Option पर क्लिक करें और Turn On Profile Picture Guard करें इससे Picture पर Blue शील्ड दिखाई देने लगा जाएगी जिससे यह होगा कि अब कोई भी व्यक्ति आपकी Profile Picture न तो Download  कर पाएगा नहीं Screen Shot ले पाएगा।

2. Jane Aapka Facebook Account Kaha Login Hua Hai― Facebook Settings  में Security And Login में जाएं अब आपको यहाँ एक Option Where Are You Login  दिखाएगा इस पर Click करे यहाँ आपको सारे डिवाइस जैसे लैपटॉप और टैबलेट आदि के लिस्ट होती है जिन पर Facebook अकाउंट Login किया है यदि आप किसी डिवाइस को नहीं पहचान पाते हैं या उसमें एक्सेस नहीं करते हैं तो रिमूव कर सकते हैं यदि आप कुछ डिवाइस के स्टेटस में नहीं है तो आप लोग आउट ऑफ ऑल सिलेक्शन ऑप्शन को काम में ले सकते हैं और फ्रेश लॉगिन कर सकते हैं इसमें यह तय हो जाएगा कि आपके Facebook Account को कोई अन्य व्यक्ति एक्सेस नहीं कर रहा है इस से आप अपने Facebook Account को और भी Secure बना सकते है।

3. अपने Facebook Profile में विश्वसनीय दोस्त को जोड़े  यदि Facebook आपको पहचानने में अयोग्य या Hacking की कोशिश महसूस होती है तो यह आपका Facebook Account Block कर देगा और आप इसे एक्सेस नहीं कर पाएंगे अकाउंट को दोबारा प्राप्त करने की लंबी Proses का सामना करना पड़ेगा लेकिन अब Facebook आपको पांच विश्वसनीय दोस्तों को चुनने की इजाजत देता है इनसे आपका Facebook Account दोबारा प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको सेटिंग्स में Security & Login में जाना पड़ेगा कॉन्टेक्ट्स करने के लिए आपको दोस्तों का चुनाव करें और अपनी फ्रेंड लिस्ट में से कम से कम तीन दोस्तों को चुने जब आपका Facebook Account Block हो जाता है तो यह दोस्त आपको Verify कोड भेज सकते हैं और आप के बाद अपना अकाउंट दोबारा प्राप्त कर सकते हैं इस से आपका Account Hack नही हो पायेगा और Safe रहेगा।

4. Facebook Data Manage करे― Facebook Information पेज पर Manage योर डाटा का Option Shortcut भी मिलता है जब आप इस Picture  को एक्सेस करते हैं तो आपको Facebook या इंस्टाग्राम का डाटा मैनेज करने के लिए सेलेक्ट करना पड़ता है Facebook के लिए आपको Advanc कंट्रोल मिलता है कि Facebook आपका डाटा कहां पर कितना काम में ले सकता है आप अपनी Location डेटा को Manage कर सकते हैं इसके साथ ही अपना Facebook पर अपलोड किए गए कांटेक्ट को कंट्रोल कर सकते हैं आप Facebook Ke रिलेशन सेटिंग एंड प्रोफेसर और अलग-अलग अन्य फीचर्स को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

5. Facebook Par Third Party App Control Kare— ज्यादातर वेब साइट्स फॉर एप्स शुरू से नया Account बनाकर Login करने के बजाय Facebook Account से Login करने का विकल्प देते हैं हालांकि इससे चीजें आसान हो जाती है पर जब हम इस Apps और वेबसाइट को काम में लेना बंद कर देते हैं तो उन थर्ड पार्टी ऐप्स और वेब साइट्स को प्रदान की गई Facebook Apps को Remove करना भूल जाते हैं इसके लिए सेटिंग्स में ऐप्स और वेब साइट्स पर जा सकते हैं यहां ऐसे ऐप्स और वेब साइट्स के लिस्ट नजर आएगी जिन्हें Facebook अकाउंट की मदद से एक्सेस किया था आप लिस्ट में Apps का चुनाव करके रिमूव कर सकते हैं इसके साथ ही आप उन पोस्ट को डिलीट कर सकते हैं जो आपके प्रोफाइल पर खास ऐप में वेबसाइट पब्लिश कर चुका है।

6. अपने सारे Facebook जानकारी देखें —जब आप अपनी Facebook अकाउंट सेटिंग्स को ओपन करते हैं तो आपको लेफ्ट में एक नया Icon नजर आएगा इसकी मदद से Facebook में एक सिंगल फेस पर आपकी सारी जानकारी को एक्सेस करने की सुविधा प्रदान की है यहां आप अपने से जुड़ी जानकारी को अलग अलग कैटेगरी जैसे पोस्ट फोटो कमेंट लाइक आती है देख सकते हैं और निश्चित कॉमेंट्स को डाउनलोड भी कर सकते हैं आप इस पेज से अपनी एक्टिविटी लोगों को देख सकते हैं और निवेश कर सकते हैं आप क्या कर सकते हैं कि आपकी एक्टिविटीज आपके दोस्तों की टाइम लाइन पर दिखाई देगी इस तरीके को follow कर के भी आप facebook पर Safe रह सकते है।

Last Words ― आज की Post में आपको बताया की कैसे हम अपने Facebook Account को Hack या Block होने से बचा सकते है या Facebook Account को Safe & Secure कैसे रखते है इस के बारे में विस्तार में बताया अगर आपको आज की पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे इसके साथ अगर आपको Facebook Account की Security में कही Problem आ रही है तो Comment जरूर करे Comments में आपकी बेहतर सहायता की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments