Hot Posts

6/recent/ticker-posts

SIM Full Form In Hindi — SIM Full Meaning In Hindi

SIM Full Form In Hindi — SIM Full Meaning In Hindi

नमस्कार दोस्तो SIM के बारे में तो आप जानते ही होंगे कि SIM क्या है और SIM का हमारे लिए कितना जरूरी है परंतु अगर आप से ये पूछ लिया जाए कि SIM की Full Form क्या है क्या आप जानते है तो आपका जवाब होगा नही अगर आपका भी जवाब नही है तो आज में आपके इसी के बारे में बताने वाला हुँ की SIM क्या है और SIM की Full Form क्या है, Full Form Of SIM, SIM की Full Form In Hindi, SIM Card Full Form, यदि आप Student है तो आपके लिए इन छोटी छोटी चीजो की Full Form के बारे में ज्ञान होना बहुत जरूरी होता है, आपको SIM की Full Form का अभी तक पता नही है तो आज की ये पोस्ट Complet Read करे आपको आखिर में पता चल जाएगा कि SIM की Full Form in Hindi क्या होती है।

SIM Full Form In Hindi — SIM Full Meaning In Hindi
SIM Full Form In Hindi — SIM Full Meaning In Hindi


Technology के इस दौर में हर किसी के पास मोबाइल Available है और उस Mobile को सही से Use करने के लिए जरूरी होती है SIM, इसी Sim की वजह से ही हम मोबाइल में इंटरनेट,Calling और SMS का इस्तेमाल कर पाते है यानी Mobile में हमारे लिए सब से जरूरी SIM होती है तो हमे इस के बारे में कुछ तो जानकारी होनी ही चाहिए जैसे SIM Full Meaning, SIM कितने प्रकार की होती है, SIM Full Form In English, Sim Full Form In Hindi तो चलिए पहले बात करते है SIM का Full Form क्या है

SIM Card Full Form In Hindi ―Full Form For Sim


S―Subscriber
I―Identity
M―Module

SIM―Subscriber Identity Module

अब आप जान ही गये होंगे कि SIM की Full Form है साथ मे कई जगह SIM को Subscriber Identification Moduleभी कहते है अगर Wikipedia के अनुसार देखा जाए तो Full Form Of SIM  ― Subscriber Identity Module & Subscriber Identification Module (SIM) ये दोनों Full Form सही है।

Sim के बारे में कुछ जानकारी


यह एक छोटी इलेक्ट्रोनिक चिप है। इसको मोबाइल में डालने के बाद यह मोबाइल के सिस्टम से कनेक्ट हो जाता है और यह मोबाइल से नजदीक के कोई GSM नेटवर्क को सर्च करता है। अगर सर्च में उसको GSM नेटवर्क मिल जाता है तो वह उस से कनेक्ट हो जाता है यह GSM नेटवर्क मोबाइल के ट्रांसलेटर से सिग्नल भेजकर कनेक्ट होता है और कनेक्ट होने के बाद आप इस से कॉल कर सकते हैं और कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। जब भी हम अपने मोबाइल नंबर से कोई नंबर डायल करते हैं तो वह नजदीक के किसी GSM टावर से फोन की पहचान करता है और जो नंबर आपने डायल किया है उसके इंफॉर्मेशन सेटेलाइट की मदद से सर्च करके उसको कनैक्ट करने में मदद करता है।

Sim Card के प्रकार


Full Form Of Sim के बारे में तो आपको चल ही गया होगा अब अगर सिम की बात जी कर रहे है तो इस के बारे में थोड़ी जानकारी और ले लेते है जैसे Sim कितने प्रकार की होती है और इसके Use किस प्रकार होता है 
  1.  GSM Sim― Global System for Mobiles
  2.  CDMA Sim―Code Division Multiple Access
  3.  Prepaid― ऐसी Sim जिसमे Calling & Internet के जिस में Recharge करवाना पड़े
  4. Postpaid― ऐसी Sim जिसमे Calling & Internet के जिस में Recharge नही करवाना पड़े इस का बिल आता है।

आज की पोस्ट में अपने सीखा की Sim क्या है और Sim कितने प्रकार की होती है और कैसे काम करती है  इस के साथ मैन आपको बताया कि Sim Ka Full Form Kya Hai उम्मीद करता हूँ कि आज की Post Full Form Of Sim In Hindi पसंद आई होगी ।

Tags— Full Form Of Sim In Hindi, Full Form For Sim, Sim Ki Full Form Kya Hai, Sim Full Meaning in Hindi, Sim Ka Full Form, Full Form Of Sim, Sim Full form In t
Telecom, Sim Full Form







Post a Comment

0 Comments