PNG Full Form In Hindi : PNG Meaning
Hello Friends, क्या आप PNG के बारे में जानते है PNG क्या है,PNG की Full Form,PNG Meaning In Hindi और PNG Benefits &Features क्या है यदि नही तो आज इस पोस्ट पोस्ट में इन सभी के बारे में विस्तार में बताने वाला हुँ यदि आप भी PNG के बारे में जानना चाहते है तो आगे की पोस्ट Complet Read कर ले।
यदि आप Computer या Mobile Use करते है तो आपने देखा होगा जब हम किसी Image को Save करते है तो हम से पूछा जाता है इसे Png या Jpge या किसी अन्य Formet में सेव करे इसके अलावा Computer में सबसे ज्यादा Image PNG और JPGE में सेव की जाती है परंतु क्या आपको पता है PNG का मतलब क्या है और PNG Full Form In Hindi Kya है तो चलिए जानते है PNG का पूरा नाम क्या है हिंदी में
PNG Full Form In Hindi : PNG Meaning |
Full Form Of PNG : PNG Ka Full Form
PNG - Portable Network Graphics
PNG Ful Form In Hindi– PNG Meaning
PNG – पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफ़िक्स
I Hope आपको PNG Full Form के बारे में पता चल गया होगा परन्तु आपके दिमाक में अभी भी एल सवाल ज़रूर होगा कि आखिर यह PNG है क्या और इसका इस्तेमाल कहा होता है तो चलिए जानते है PNG का मतलब क्या है ।
PNG Kya Hai–PNG Image का मतलब क्या है
जैसे PNG की Full Form Portable Network Graphics से ही पता चलता है PNG ग्राफ़िक्स का एक ऐसा प्रारूप होता है जिसका इस्तेमाल किसी भी Network पर करना बहुत ही आसान होता है और देखा जाए तो PNG का Extension .png होता है जो हम आम तौर पर किसी Image के नाम के पीछे लगा हुआ देखते है और PNG का आकार भी JPGE GIF और अन्य Format किसे बहुत कम होता है जिससे इसका Use और भी आसान हो जाता है इसी लिए सभी Icons PNG फ़ाइल में ही होते है
अगर आसान भाषा मे कहे तो PNG एक ऐसा प्रारूप होता है जिसमे उस Image के पीछे का Background नही होता है और फिर PNG का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान हो जाता है जैसे किसी JPGE Image यानी जिसमे Background उपस्थित होता है उसमें PNG को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है
अब यदि PNG की शुरुआत कब हुई तो आपको में बता दूं कि PNG का सबसे पहली बार निर्माण 1995 में किया गया था उस समय बहुत से Image Format जैसे JPGE,GIF और BMP उपस्थित थे परंतु PNG के आते ही Image के बहुत से परिवर्तन से आ गया था ।
I Thik, अब तक आपको PNG के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी जैसे PNG Kya Hai,PNG Full Form In Hindi,PNG Ka Pura Naam Kya Hai,PNG Benefits and Features के बारे में भी पता चल गया होगा यदि आपका अभी भी PNG के बारे में कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप Comment कर सकते है धन्यवाद!
0 Comments