JBL Full Form In Hindi
Music का शोंक सभी को होता है आपको भी होगा और मेरे को भी है अगर आप Music का शोंक रखते है तो आपने ज़रूर कभी न कभी JBL के बारे में तो सुना ही होगा और उसके बाद में आपके मन मे यह विचार ज़रुर आया होगा कि ये JBL Kya Hai, JBL का मतलब क्या है,JBL का पूरा नाम क्या है अगर आपको भी अभी तक JBL की यह सभी जानकारी नही है तो आज में आपको JBL के बारे में पूरा विस्तार में बताने वाला हूँ |
हमारे दैनिक जीवन में हम बहुत सी Sort Forms का Use करते रहते है जिनका हमे Full Form नही पता होता है उसी तरह JBL भी एक Sort Form है परन्तु हमे इसकी Full Form के बारे में कोई जानकारी नही है इसी लिए आज की Post JBL Kya Hai JBL Full Form In Hindi में आपको इसकी जानकारी देने वाला हूँ इसके अतिरिक्त आपको में JBL की स्थापना कब हुई थी JBL का Headquarter कहा है इसके बारे में भी बताने वाला हूँ तो चलिए शुरू करते है |
JBL Full Form In Hindi |
JBL Kya Hai – Full Form Of JBL
सबसे पहले हमारे लिए यह भी जान लेना ज़रूरी है कि JBL क्या है? तो आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की JBL एक अमेरिकन कंपनी है जो Loudspeaker,Speakers और इन से Related कई Products बनाती है जिसकी स्थापना सन 1946 में James Bullough Lansing जो कि एक Pioneering American Audio Engineer And Loudspeaker Designer के द्वारा की गई थी और अपनी कंपनी का नाम भी अपने नाम के समान रखा गया था
JBL कंपनी को दो भागों में बंटा गया है एक JBL Consumer जिसमे Home Products, Music System And Head Phones आदि का निर्माण किया जाता है दूसरा JBL Perfessional Departent जिसमे Studio, Installed Sound, Tour Sound And DJ और Cinema Markets के लिए प्रोडक्ट्स तैयार किये जाते है।
JBL Full Form In Hindi– JBL Ka Full Form
JBL– James Bullough Lansing
I Hope अब आपको पता चल गया होगा कि JBL क्या है और JBL Full Form In Hindi क्या है इसके साथ आपको JBL की स्थापना कब हुई और JBL की स्थापना किसने की थी उसके बारे में भी पता चल गया होगा उम्मीद करता हूँ कि आपको JBL के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी अगर अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप Comment कर सकते है धन्यवाद!
0 Comments