HDFC Ka Full Form Kya Hai : Full Form Of HDFC
नमस्कार दोस्तों, अब में आपको कुछ अलग बताने वाला हूँ अब में आपको कुछ Bank की Full Form के बारे में विस्तार में बताने वाला हूँ आज की Post में आपको में HDFC Full Form In Hindi, Full Form Of HDFC, HDFC Ki Full Form क्या है इस के बारे में बताने वाला हूँ अगर आपको भी अभी तक HDFC Full Meaning नही है तो आज की Post Complet Read कर अंत तक आपको HDFC Ka Full Form के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी
हमारे दैनिक जीवन मे बहुत सी Sort Forms का Use किया जाता है जिनकी Full Form हम में से बहुत की कम लोगो को पता होती है इन Sort Forms में एक HDFC भी है जिसकी Full Form हम में से बहुत कम को ही पता होती है तो इसलिए आज की Post केवल आपके लिए होने वाली है जिसमे आप जानेंगे HDFC क्या है और Full Form Of HDFC In Hindi यानी HDFC का Full Form क्या है।
HDFC (Bank) Full Form |
HDFC Bank के बारे में आपने बहुत अच्छे से सुना होगा और आपके परिवार या आपके किसी मित्र का HDFC Bank में Account भी जरूर होगा क्योंकि अगर हमें Bank में Saving करनी है या कोई हमे Lone लेना है तो सबसे ज्यादा HDFC Bank का Use किया जाता है इसके अलावा अगर हम कोई Lone लेना है तो HDFC Bank का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है, अगर आपसे कोई पूछे कि HDFC क्या है और HDFC की Full Form क्या है तो आप Full Form Of HDFC आसानी से नही बता पाएंगे अगर आपको भी अभी तक HDFC Full Meaning नही पता है तो चलिए जानते है आखिर HDFC Full Form In Hindi Kya Hai.
HDFC Ki Full Form Kya Hai–Full Form Of HDFC
HDFC–Housing Development Finance Corporation
HDFC Full Form–HDFC Full Form In Hindi
HDFC–आवास विकास वित्त निगम
HDFC Kya Hai–Full Information In Hindi
जैसे आपको ऊपर बताया कि HDFC का Full Form ।।।।। है परन्तु हम में से बहुत HDFC क्या है इस के बारे में जानकारी नही होती है तो आपको बता दूँ की HDFC एक Private Limited Bank है जो भारत के साथ साथ दुनिया के कई देशों में Bank से Releted Services Provide करता है HDFC का मुख्यालय की बात करे तो मुम्बई,महाराष्ट्र में स्तिथ है और यह 84,325 कर्मचारी कार्यरत है इसके साथ HDFC Bank के नाम एक गिनीज रिकॉर्ड भी है जिसमे HDFC ने 6 दिसम्बर 2013 को रक्दान शिविर लगाए गए थे जिसके लिए देश भर में 111,5 कैम्प लगाए गए थे और यहाँ 61,902 लोगो ने रक्तदान किया था जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है
इसके साथ HDFC बैंक की स्थापना की बात करे तो अगस्त 1994 में इसकी स्थापना की गई थी और सन 2000 में Times Bank Merge इसी दौरान ही HDFC Bank को RBI की तरफ से लाइसेंस मिल गया था और 23 मई 2008 को सेंचुरियन बैंक ऑफ़ पंजाब का अधिग्रहण किया गया था, तो अब तक आप जान गए होंगे कि HDFC क्या है और HDFC Bank की History क्या है इसके साथ साथ आपको HDFC की Full Form भी पता चल गई होगी।
At Last— आज की Post में आपने सीखा की HDFC क्या है, HDFC की Full Form क्या है और HDFC Full Form In Hindi अब तक आपको पता चल गया होगा कि Full Form Of HDFC,HDFC Bank Merge क्या है अगर आपको अभी भी आपका HDFC से Releted कोई भी सुझाव या कोई प्रश्न है तो आप वो Comment में ज़रूर शेयर कर सकते है आपकी पूरी सहायता की जाएगी धन्यवाद
0 Comments