Hot Posts

6/recent/ticker-posts

WhatsApp Font Change Kaise Kare— How To Change WhatsApp Fonts

 WhatsApp Message Font Change Kaise Kare

Whatsapp Font Kaise Change Kare, WhatsApp Font Change, WhatsApp Stylish Font, How To Change WhatsApp Font,Whatsapp Font Style Change Kaise Kare,Whatsapp Font Size Kaise Chamge Kare,WhatsApp Font Change App, WhatsApp Font Kaise Badale

दोस्तो आज में आपको whatsapp की एक और जानकारी देने जा रहा हु आज की इस लेख में बताऊंगा की कैसे हम whatsapp के अंदर Font को change करते है और कैसे उस font change कर के Chat करते है हमारे में से बहुत ही कम लोग जानते है कि कैसे font change किया जाता है जो आज भी नहीं जानते की WhatsApp मैं कोई Font Change नाम की चीज है उन को आज में इस के बारे में पूरी जानकारी दूंगा
आपने भी कई बार देखा होगा की whatsapp पर कई बार हमारे पास message आते है उस मे कोई word dark (Bolt) है और तो और कई तो Staylish तरीके से लिखे होते है तो आप ने भी कबि सोच ही होगा कि ये Typing या ये font Change कैसे किये जाते होंगे? अगर आप भी Whatsapp के Font Change कर के typing करना चाहते है तो आज की ये मेरी पोस्ट पूरी ध्यान से पढ़े आज में आपको whatsapp Font कैसे change करते है इस के बारे में बताने वाला हूँ।
Whatsapp का Offical app हमे Font Change करने का feature नही देता है परंतु इस कि कुछ tricks है वो में आपको बता देता हूँ और इस के साथ एक ओर एक्स्ट्रा trick भी दूंगा जिस से आप app को  कर के अलग अलग Fonts में typing कर सकते है तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए आपको बताता हूँ कि कोसे हम व्हाट्सएप्प Font को Change कर के typing या chat करे।

                         
WhatsApp Font Change Kaise Kare
WhatsApp Font Change Kaise Kare

Whatsapp पर Font Change कैसे करे


आपको यह में दो तरीके बताऊंगा जिस से आप whatsapp पर Font change कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ font chenge कर के चैट कर सकते है

Method 1. Whatsapp पर बिना आप के Font Change करे


इस method में आप को कोई App download की जरूरत नही पड़ेगी इस मे आपको में कुछ वर्ड्स बताऊंगा आप उन का use कर के Whatsapp का Font Change कर सकते है।
इस के भी आपको में दो तरीके बताऊंगा जिस में आप अपने Whatsapp का Font change कर सकते हो वो भी  बिना किसी app के

  1. इस के लिए सबसे पहले आप अपने WhatsApp को Open करे।अब
  2. अब आप Whatsapp सेटिंग्स में जाए जहा आपको Chat Setting मिलेगी उस को ओपन करे।
  3. अब आपको Font Size का Option मिलेगा आप यह से Font Size बदल सकते है।


B)  इस के अलावा आपको बताता हूँ कि कैसे हम अपने Whatsapp दोस्त को Chat का Font Change जैसे(Bold Font, Italic Font Strike Font) कर के भेज सकते है इस के लिए आप को कुछ Words का Use करना होता है उन का उसे कर के आप अपने Whatsapp Friend को Font Change कर के Message कर सकते हो,

इसके लिए आप सबसे पहले अपने फ्रेंड के चैट Box में जाये जिस से चैट का Font चेंज कर के Chat करना चाहते है।
-अगर आप Chat में Font Bold करना चाहते है तो ये करे- *अपना message लिखे*
अपना Message Bold करने के लिए अपने Message के आगे ऒर पीछे * लगा दे जिस से आपका Message Bold हो जायेगा।
example: *हर्ष यादव*
-अगर आप अपने Message को Italic करना चाहते है तो आप ये Word टाइप करें-     _अपना message लिखे_
यानी अगर आप अपने message के Font को  Italic करना चाहते है तो अपने मैसेज के आगे और पीछे _ ये लगा दे।
example: _हर्ष यादव_
- अगर आप अपने whatsapp message के font को Strike करना चाहते है तो ये ~ अपने message के आगे ऒर पीछे लगा दे।
example: ~हर्ष यादव~

ऊपर मेने आपको बिना किसी app के whatsapp message के font को Change करने के 2 तरीके बताए अगर आपको यह तरीका अच्छा लगा तो आप यह use करे नही तो मैं आपको आगे एक और method बात रहा हूँ आप उस का भी use whatsapp message का font change करने में कर सकते है।


Method 2. App Se WhatsApp Message Font Kaise Change Kare— Whatsapp Font Kaise Badle


अब में आपको बताने वाला हूँ कि कैसे हम कोई app use कर के कैसे Whatsapp के मैसेज का Font Change करे तो चलिए आज आपको इस के बारे में विस्तार में बताता हूँ


Step-1 सबसे पहले Paly Store से Cool Fonts नाम का app install करे।

Step-2 इस एप्प को install करने के बाद आप इस एप्प में Font select करे ।

Step-3 अब आपको यहाँ पर एक बॉक्स मिला है इस बॉक्स में आप कोई भी message अलग अलग fonts में लिख सकते है जो आप अपने व्हाट्सएप्प Friend को Send करना चाहते हो।

Step-4 अब अगर आपका मैसेज complet हो गया है तो आप अब नीचे दिख रहे whatsapp के Icon पर क्लिक  करे 

Step-5 अबआपको  अपने whatsapp friend की लिस्ट दिखेगी आप जिस को से message send करना चाहते है आप उस को Send कर दे

अगर आपको ये समझ न आया है तो आप उस App में message टाइप कर ले कॉपी पेस्ट कर सकते है।

ऊपर मेने आपको बताया कि कैसे आप इस अप्प से Whatsapp पर अपने दोस्तों को अलग अलग fonts में मैसेज send कर सकते है और whatsapp message का font change कर सकते है।


आखिरी शब्द:   दोस्तो आज मैंने आपको इस post में बताया कि कैसे हम whatsapp का Font Change कर सकते है आज की इस पोस्ट में मैंने आप को दो method बताये जिस में से पहला बिना किसी app के कैसे whatsapp font change करें और दूसरा कैसे हम cool fonts app से कैसे whatsaap font change कर सकते है,

 उम्मीद करता हूँ की आपको आज की Post  How to Change WhatsApp Font (WhatsApp Font Change Kaise Kare) WhatsApp Font Kaise Badle आपको अच्छी लगी होगी अगर आपका को WhatsApp Font Change करने के बारे में को सुझाव या कोई question है तो आप वो Comment कर सकते है।