Broswer Me Star Ke Pichhe Chhupe Password Ko Kaise Dekhe
Crome Browser में Star के पीछे छिपे Password को कैसे देखे, Asterisk (Star) के पीछे छुपे password को पता कैसे करे,See Passwords Behind Asterisks
Star Ke Pichhe Chhupe Password Ko Kaise Dekhe |
नमस्कार दोस्तो आज मैं हर्ष यादव आपको लिए एक और इंटरनेट से जुड़ी Helpful Information देने जा रहा हूँ जैसे कि हम सभी इंटरनेट Use करते ही है जैसे हम कोई नई साइट पर जाते है तो वहाँ पर हम अपना acoount बनाते है तो हमारा यूजर नेम और Password होता है वह हम वहीं पर लगाकर छोड़ देते हैं और Remember Me कर देते हैं जिससे हम अगर उस साइट पर दुबारा जाते हैं तो वह Password और Username हमें वहीं पर Safs मिलता है जिस कारण हमें वहां पर यूजर नेम और Password दोबारा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है जिससे हमारा टाइम भी बच जाता है और कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम हमारा यूजर नेम और पासवर्ड भूल जाते हैं जिससे हमें पासवर्ड चेंज करने तक की नौबत आ जाती है तो Friends मैं आज आपको बताऊंगा कि कैसे हम अपना अपना Save किया हुआ Password दोबारा पा सकते हैं
आज की Post में आपके लिए इसीलिए लेकर आया हूं कि कई बार मैंने देखा है हमारे जैसे फ्रेंड होते हैं जो अपना Password और Username साइट पर लगा कर भी भूल जाते हैं जिस कारण उन्हें Password Change करना पड़ता है तो मैं आपकी यह प्रॉब्लम आज दूर करने जा रहा हूं आज आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि कैसे हम Save किए गए Password को देख सकते हैं क्योंकि जो हमारा पासवर्ड सेव किया गया होता है वह पासवर्ड एक Star या Dot(.) के रूप में हमें दिखाई देता है
उदहारण के तौर पर जैसे Facebook है हम उस पर अपना पासवर्ड सेव करके रखते हैं ताकि हम दोबारा Facebook पर आए तो हमें हमारा पासवर्ड और यूजर नेम दोबारा ना लगाना पड़े और यही होता है अगर हम अपना पासवर्ड सेव कर देते हैं तो हमें हमारा Username तो साफ दिखाई देता है परंतु हमारा जो Password होता है वह हमें एक Star या Dot के रूप में दिखाई देता है
तो चलिए दोस्तों अब आपको आकर मैं बताता हूं कि कैसे हम किसी साइट पर Save किए गए पासवर्ड को कैसे देखें मैं आपको पहले यह बता दूं कि इसके लिए आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए और कंप्यूटर के अंदर Crome या सफारी ब्राउजर के अंदर आप यह experiment कर सकते है.
Broswer Me Star Ki Pichhe Chhipe Hue Password Kaise Dekhe
अब मैं आपको यहां पर कुछ Steps बताऊंगा जिनसे आप अपने ब्राउज़र के अंदर स्टार के पीछे छिपे हुए अपने पासवर्ड को प्राप्त कर सकते हैं अगर आप मेरे बताए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते हैं तो भी आप आसानी से ब्राउज़र में स्टार के पीछे छिपे हुए पासवर्ड को देख सकते हैं
Step-1
सबसे पहले अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र या सफारी ब्राउज़र को ओपन करें
Step-2
अब आप वह साइट ओपन करें जिसका आप पासवर्ड भूल चुके हैं और उसका पासवर्ड अपने उस साइट पर सेव कर रखा है
(आपको यहां पर एग्जांपल के तौर पर Facebook पर छिपे हुए पासवर्ड को कैसे बाहर निकालते हैं उसके बारे में बताऊंगा)
Step-3
जैसे हमने Facebook ओपन कर लिया है अब हमारे सामने हमारा यूजर नेम और पासवर्ड दिखाई दे रहा है पासवर्ड तारा किस रूप में दिखाई दे रहा है
Step-4
अब आप स्टार के रूप में दिख रहे अपने पासवर्ड को सेलेक्ट करें
Step-5
अब अपने माउस के राइट बटन पर क्लिक करें और अब Inspect पर क्लिक करें
Step-6
अब आपके सामने Google Crome Developer Tools ओपन होगा
Step-7
अब आपको यहां पर कुछ टूल्स मिलेंगे अब आप इन टूल्स में से नीचे दी गई इस टोल को देखें “input type = password”
Step-8
अगर आपको इनपुट टाइप का ऑप्शन मिल गया है तो इस पर डबल क्लिक करें
Step-9
अब Password की जगह पर text लिख कर Enter कर दे।
अब आप देखेंगे गई आपका जो छिपा हुआ Password था वो अब Text रूप में आ गया है अब आप इस का Use कर सकते है।
आखिरी शब्द:
उम्मीद करता हूँ कि आज की ये पोस्ट पसंद आई होगी आज मैम आपको इस लेख में बताया कि कैसे हम Crome Browser में Star के पीछे छिपे Password को कैसे देखे, Asterisk (Star) के पीछे छुपे password को पता कैसे करे,See Passwords Behind Asterisks जिस से आप अपने भूल चुके Password को भी दुबारा पा सकते है अगर आपको मेरी पोस्ट अछी लगी तो Share करना न भूले।
Social Plugin