Google Reply App Kya Hai? Iska Use Kaise Kare
नमस्कार दोस्तों आप google को तो अच्छी तरह जानते होंगे क्योकि google एक बहुत बड़ा search engine है साथ ही Google हमारे Android Mobile के लिए समय समय पर नए नए usefull android app निकलता रहता है जो हमारे लिए बहुत usefull होते है इस तरह ही Google ने अपना एक नया Google Relpy App louch किया है तो दोस्तों आज की post में आपको बताने वाला हूँ की ये Google Reply App क्या है और हम इसे कैसे use कर सकते है और ये Google Reply कैसे काम करता है और कैसे हमारे लिए एक अच्छा App है
अब आगे मैं आपको ये सब बताने जा रहा हूँ अगर आप भी जानना चाहते है कि ये Google Reply App क्या है और हम इस को कैसे Google Reply App Use कर सकते है तो इस के लिए आप आज की मेरी ये Post Complete पढ़े आप को इस पोस्ट में Google Reply App पूरी जानकारी दी जा रही है।
Google Reply App Kya Hai?
Google Reply App एक Message Suggest App है इस App से हम अपने Messenger Apps जैसे Hangouts, WhatsApp, Facebook Lite Messenger, Facebook, Messenger, Android Messages, Skype, Twitte के लिए कुछ Message Suggest करता है जिस से हमें Message को Type नहीं करना पड़ता है और हमारा time बच जाता है
Google Reply App एक Auto Reply App की तरह ही परन्तु इस App में हमें Auto reply का Option नहीं मिलता इस App में हमें कुछ Messages Suggest किया जाते है और Send करने को हमें कहा जाता है, साथ में ही अगर हमारे पास कोई Message English,हिंदी या फिर Hinglish में आया है तो हमें यह Reply App उसी भाषा में Message Suggest करता है,आपको बता दूं कि जो Reply App हमें Message Suggest करता है वह बिलकुल # होते है क्योंकि यह google द्वारा Suggest किये जाते है।
For Exmpal- जैसे मेरे पास whatsapp पर Message आया 'Hello' तो Reply App मुझे इस तरह Message Suggest करेगा।
Google Reply App Kaise Kaam Karta Hai?
Google Reply Aap Google Learning Machin App का use कर के हमें कुछ Auto Reply Suggest करता है Google Reply App Gmail और Google Aloo App में Smart Reply Option की तरह ही काम करता है परन्तु Reply App में हमें Auto Reply का Feature नहीं मिलता, Reply App Only में हमें Auto Reply Suggest का Feature मिलता है।
Google Reply App का Use कैसे करे?
ऊपर मैंने आपको बताया कि ये Google Reply App क्या है और कैसे काम करता है अब आप जान भी गये होंगे की google Reply App क्या है और कैसे काम करता है, अब मैं आपको बताने वाला हूँ की हम Google Reply App का Use कर सकते है और कैसे Auto Reply Message Suggestion का आसानी से use कर सकते है मैं आपको आगे कुछ Reply App को use करने के steps बता रहा हूँ अगर आप उन सभी Steps को Follow करते है तो आप आसानी से इस Auto Reply App का उपयोग में ले पाएंगे।
Note:
आपको बता दूं कि Google Reply App अभी तक Offical Louch नहीं हुआ है अभी तक ये app Bita Form में है इस को Download करने का link मैं आपको नीचे दे रहा हूँ आप वहाँ से Google Reply App आसानी से Download या Install कर सकते है।
Step-1
सबसे पहले नीचे दिए गए Download Link से Reply App Download कर के Install कर ले।
Step-2
Google Reply App को Install करने के बाद आप इसे Open करे।
Step-3
अब आपको यहाँ पर अपने Google Account को लगाना होगा आप यहाँ अपना Google Account लगा ले।
Step-4
अपना Google Account लगा लेने के बाद आपको Reply App के लिए Notification On करने को बोलेगा आप यही Continue पर जा कर Notification On कर ले।
Notification Access |
Step-5
अब आपको यहाँ पर आपकी location Enable करने के लिए कहेगा क्योकि अगर आप अपने घर से बहार है या दूर है तो अगर आपके पास उस समय कोई Message आता है तो Reply App उस locations के हिसाब से Time menege कर के Auto Reply Seggest कर देगा।
Step-6
अब आपको यहां पर कुछ है यहां पर कुछ है Messages Show होंगे की ये Google Reply App कैसे काम करता है
आप यँहा देख सकते है की कैसे Google रिप्लाई App कितने अच्छे से हमें Reply Sageest करता है,आप यंहा Continue पर Click कर आगे बढे।
आप यँहा देख सकते है की कैसे Google रिप्लाई App कितने अच्छे से हमें Reply Sageest करता है,आप यंहा Continue पर Click कर आगे बढे।
Step-7
अब आपको ये इस App का सबसे बढ़िया Feature के बारे में पूछेगा,
इस Feature में आपको ये बढ़िया बात मिलेगी की अगर आप किसी Vahical,Train,Biking कर रहे है या फिर आप Ranning,Sleeping और Meeting मैं है तो आपकी Loction Acces के हिसाब से Auto Reply कर देगा
आप यंहा से अपने हिसाब से ये Feature On कर सकते है हमें कुछ Features मिल नहीं रहे है आप को ये Features Ofical App में कुछ दिनों बाद मिल जायेंगे।
इस Feature में आपको ये बढ़िया बात मिलेगी की अगर आप किसी Vahical,Train,Biking कर रहे है या फिर आप Ranning,Sleeping और Meeting मैं है तो आपकी Loction Acces के हिसाब से Auto Reply कर देगा
Continue |
आप यंहा से अपने हिसाब से ये Feature On कर सकते है हमें कुछ Features मिल नहीं रहे है आप को ये Features Ofical App में कुछ दिनों बाद मिल जायेंगे।
Congregations ! आपका Reply App अब तैयार है आप अब आसानी से Reply App का Use Massage Suggest के लिए कर सकते है इस App के कुछ Extra Featurs है आपको मैं उन के बारे में आगे बता देता हूँ,
Extra Features:
अगर आप देखना चाहते है कि google Reply App कौन कौन से Messanger App में काम कर रहा है तो आप नीचे दिए Steps को Follow करे आप यहाँ से देख सकते है कि आप का Reply App कौन कौन से Messanger App में काम कर रहा है।
3. Apps के Option पर Click करने के बाद आपको कुछ Apps दिखेगे उन Messager Apps में Reply App काम कर रहा होगा,अगर आप कोई और messanger App Download करते है तो उन में भी Reply Aap काम करने लग जायेगा।
Reply App से Auto Reply कैसे करते है
आप भी Reply App से Auto Reply करना चाहते है तो आप भी आसानी से Auto Reply कर सकते है तो चलिए आपको बताता हूँ की हम ये कैसे कर सकते है।
1. पहले Reply App को Open करे आपको यहाँ Three Lines दिखेगी उस पर Click करे
3. आपको यहाँ कई Options मिलेंगे उस में से एक Vacation Responder का Option होगा
4. इस में Ask Me Before Sending मिलेगा उस के आगे वाले Box को Untic कर दे,इस से Auto Reply होने शुरू हो जाएंगे।
UnTik |
Google Reply App के फायदे
Google Reply App के क्या फायदे है ? आप का Question है तो मैं आपको बताता हूँ कि Reply App का ये फायदा है कि हमें Message को Type करना नहीं पड़ता है जिस से हमारा Time बच जाता है,और अगर हमें अगर English नहीं आती है तो Reply App हमें कुछ English में भी Message Suggest करता है इस से हमारी help हो जाती है,अगर हम Vahical पर होते है तो अगर आपके पैड Message आता है तो Reply App Auto Reply कर देता है Reply App का ये Feature बहुत ही बढ़िया है और मुझे भी बहुत ही अच्छा लगा।
Note:
Reply App के कुछ Features अभी काम नहीं कर रहे है वो इस App के Bita Form में होने के कारण है जब Google Reply App को Offical Lonch कर देगा तक Reply App के सभी Features काम करने लग जायेंगे।
Last Word:
आज की इस पोस्ट में मैंने बताया कि Google Reply App क्या है और कैसे Work करता है,हम इसे कैसे Use कैसे करे और ये Reply App के क्या फायदे है इसके Features क्या है Reply App से Auto Reply कैसे करते है इस के बारे में मैंने आपको Explain में बताया है,
उम्मीद करता हूँ की आपको Google Reply App के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है अगर आपका Google Reply App के बारे में कोई सुझाव या कोई Question है तो आप Comment में बता सकते है और आपको Reply App कैसे लगा Comment में बताये।
Social Plugin